कैथल, 27 अप्रैल (हप्र)आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में रेडक्रास सोसायटी द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें रेडक्रास सोसायटी से आए जिला ट्रेनिंग अधिकारी डॉ. बीरबल ने बच्चों को दुर्घटना, हृदयघात आना, गर्मियों में लू लगना, चक्कर आना, सांप व कुत्ते-बिल्ली द्वारा काटा जाना, नकसीर, नाक से खून बहना आदि बहुत सी स्थितियों में किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा दी जानी चाहिए, इस संबंध में जानकारी दी। स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट ने डॉ. बीरबल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन अश्वनी शोरेवाला व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।