For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आयोग की अध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी की महिला सेल की चेयरर्पन को सौंपी जांच

01:58 AM Mar 06, 2025 IST
आयोग की अध्यक्ष ने यूनिवर्सिटी की महिला सेल की चेयरर्पन को सौंपी जांच
बुधवार को जींद की सीआरएसयू में पहुंची हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया, जिनसे महिला कर्मचारी ने शिकायत की। -हप्र
Advertisement
जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधिजींद, 5 मार्च।
Advertisement

जींद की सीआरएसयू की एग्जाम ब्रांच की पूर्व कर्मचारी के साथ यूनिवर्सिटी के एक सहायक और पूर्व कंट्रोलर आफ एग्जाम निहाल सिंह द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार का मामला हरियाणा महिला आयोग तक पहुंच गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने महिला कर्मचारी की शिकायत की जांच का जिम्मा सीआरएसयू की महिला सेल की प्रभारी प्रोफेसर निशा दियोपा को सौंपा है। सीआरएसयू की एग्जाम ब्रांच की पूर्व सहायक ने इस साल 9 जनवरी को कुलपति को शिकायत देकर कहा था कि पिछले साल 23 अक्तूबर को जब वह यूनिवर्सिटी की एग्जाम ब्रांच में कार्यरत थी, तब यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी जरनैल सिंह उसके पास एक उत्तर पुस्तिका लेकर आया था। जरनैल सिंह ने गलत तरीके से एक छात्र के नंबर बढ़ाकर उसे पास कर दिया और इस पर वह उनके हस्ताक्षर करवाना चाहता था। जरनैल सिंह के कहने पर उसने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो उसे धमकी दी गई कि उसके लिए ठीक नहीं होगा। शिकायत में महिला कर्मी ने कहा कि इसकी सीसीटीवी वीडियो भी साफ बता रही है कि जरनैल सिंह उसकी मेज पर हाथ मारकर उसे धमका रहा है। उसने जरनैल सिंह की बात नहीं मानी तो उसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह को एक शिकायत जरनैल सिंह ने दी। निहाल सिंह ने भी उसे समझाया कि उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर दे। यह उत्तर पुस्तिका यूनिवर्सिटी के एक सहायक प्रवीण भाकर के किसी जानकार की थी। प्रवीण भाकर सीआरएसयू में एमबीए में पीएचडी कर रहा है और वह पूर्व वीसी रणपाल सिंह का नजदीक है। महिला कर्मचारी ने इन लोगों की बात नहीं मानी तो उसके साथ सहायक प्रवीण कुमार और तत्कालीन कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह ने कथित बुरा व्यवहार किया। निहाल सिंह ने तो उसे सिक्योरिटी बुलाकर धक्के मार कर बाहर निकालने के लिए भी कहा। बाद में उसकी ट्रांसफर यूनिवर्सिटी की एग्जाम ब्रांच से कर दी गई। उसके बेटे के सामने ही उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया। इससे उसकी अपने बेटे के सामने बहुत बेइज्जती हुई है। इस मामले में उसकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महिला आयोग तक पहुंचा मामला, जांच के आदेश

Advertisement

सीआरएसयू की एग्जाम ब्रांच की पूर्व सहायक द्वारा यूनिवर्सिटी के पूर्व कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह, सहायक प्रवीण भाकर और कर्मचारी जरनैल सिंह द्वारा यूनिवर्सिटी की सहायक महिला कर्मचारी के साथ कथित रूप से बहुत बुरा व्यवहार किए जाने का मामला अब हरियाणा महिला आयोग तक पहुंच गया है। बुधवार को सीआरएसयू में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची महिला आयोग के अध्यक्ष रेणु भाटिया से महिला कर्मचारी ने मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया। यूनिवर्सिटी के कुलपति को की गई शिकायत की प्रति महिला आयोग की अध्यक्ष को दी। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अनिल कुमारी की शिकायत को गंभीरता से लेते सीआरएसयू की महिला सेल की अध्यक्ष प्रोफेसर निशा दियोपा को पूरे मामले की जांच करने और जल्द आयोग के पास जांच रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।

निहाल सिंह को कंट्रोलर ऑफ एग्जाम के पद से किया गया था बर्खास्त

जींद की सीआरएसयू के जिस पूर्व कंट्रोलर ऑफ एग्जाम निहाल सिंह के खिलाफ महिला आयोग को यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी ने शिकायत दी है, उन्हें पिछले दिनों यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वीसी ने कंट्रोलर पद से बर्खास्त किया था। निहाल सिंह के खिलाफ परीक्षाओं में बहुत बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे। इन आरोपों के बाद ही उन्हें इस पद से बर्खास्त किया गया था। निहाल सिंह को पूर्व वीसी रणपाल सिंह ने पहले सलाहकार नियुक्त किया और फिर कॉन्ट्रैक्ट के इस सलाहकार को कंट्रोलर ऑफ एग्जाम जैसे बेहद अहम पद पर बैठा दिया था।

Advertisement
Advertisement