For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आयुष्मान वय वंदना स्कीम से निशुल्क इलाज करवा सकते हैं बुजुर्गों : कंवरपाल

06:00 AM Jul 03, 2025 IST
आयुष्मान वय वंदना स्कीम से निशुल्क इलाज करवा सकते हैं बुजुर्गों   कंवरपाल
जगाधरी में जानकारी देते पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवर पाल गुर्जर।‌   -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 2 जुलाई (हप्र)
पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत 70 या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी वित्तीय स्थिति की परवाह किए बिना 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज मिलेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना स्कीम के तहत 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड जिला यमुनानगर के सिविल हॉस्पिटल जगाधरी, सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर, सभी सीएचसी के अतिरिक्त पीएचसी खारवन, पीएचसी बुडिया, पीएचसी भंबोल, व पीएचसी कोट में बनाए जा रहे है। कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करती है। इस स्कीम से वरिष्ठ नागरिक निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकते हैं। भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपरोक्त स्वास्थ्य संस्थानों पर 70 वर्ष व अधिक आयु वाले बुजुर्गों के अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार की हर योजना को मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में कायदे से लागू कर नागरिकों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement