चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने आयुष्मान भारत और हरियाणा की चिरायु योजना के क्रियान्वयन को लेकर हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य गरीब तबके को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना था, लेकिन सरकार की अनदेखी और नौकरशाही की मनमानी ने इसे पंगु बना दिया है।सैलजा ने कहा कि सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण जनता तक योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा। अस्पतालों को भुगतान में देरी और अनिश्चितता के कारण निजी अस्पताल भी अब मरीजों को टालने लगे हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को इस स्थिति में सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए।सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान योजना को चिरायु के नाम से लागू किया, लेकिन आज हालात यह हैं कि मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए भटक रहे हैं। आयुष्मान कार्ड होते हुए भी उन्हें अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा और लोग सरकार को कोसने को मजबूर हैं।