मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आयुध फैक्टरी में विस्फोट, आठ की मौत

05:00 AM Jan 25, 2025 IST

भंडारा (महाराष्ट्र), 24 जनवरी (एजेंसी)
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ और इमारत ढह गयी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी और सात घायल हुए हैं। वहीं, जिलाधिकारी संजय कोलटे ने बताया कि चार शव निकाले गये हैं और पांच घायल लोगों को बचाया गया है, जबकि मलबे में फंसे चार से पांच लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है। घटना के वक्त इकाई में 13 से 14 लोग काम कर रहे थे। जवाहर नगर इलाके में स्थित इस आयुध निर्माणी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुए विस्फोट के कारण आग लग गयी और इमारत ढह गयी। बचाव अभियान के लिए तुरंत एनडीआरएफ को तैनात किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है।

Advertisement

Advertisement