For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आयात की निगरानी को बना कार्य समूह

05:00 AM Apr 08, 2025 IST
आयात की निगरानी को बना कार्य समूह
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : सरकार ने मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में चीन, वियतनाम और थाइलैंड जैसे देशों से आयात में संभावित वृद्धि पर नजर रखने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी समूह का गठन किया है। सूत्रों ने सोमवार को कहा कि सरकार ने यह कदम इन देशों पर अमेरिका की तरफ से उच्च सीमा शुल्क लगाने के बाद भारत में वहां से आयात में संभावित उछाल को देखते हुए उठाया है। आशंका है कि भारत में उपभोक्ता सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन और इस्पात श्रेणियों के आयात में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, आयात में इस संभावित वृद्धि के स्पष्ट संकेत जून से जुलाई के बीच दिखाई दे सकते हैं। नवगठित ‘आयात निगरानी समूह’ में वाणिज्य विभाग, राजस्व विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement