मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आम व खास किसी को भी कुछ नहीं मिला : बतरा

07:37 AM Feb 24, 2024 IST

जगाधरी (निस) : हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को कांग्रेस ने चुनावी बजट बताया है। पार्टी के जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर बतरा ने कहा है कि इसमें आम व खास किसी को भी कुछ खास नहीं मिला है। उन्होंने संकट के दौर से गुजर रहे मैटल व प्लाईवुड उद्योग को आर्थिक पैकेज व जीएसटी में राहत मिलनी चाहिए थी। बतरा ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने का वादा और कर्ज माफी का वादा कहा गया है। कुछ किसानों का सिर्फ ब्याज माफ करके सरकार किसानों को गुमराह करने में लगी। उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारों का ख्याल नहीं रखा गया है। बतरा ने कहा कि अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग को कोई सहायता पैकेज नहीं दिया गया। फ्री वाईफाई और स्मार्ट कस्बे के वादे का क्या हुआ। इसी प्रकार छोटे व्यापारियों के लिए कोई आर्थिक पैकेज आना चाहिए था। कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट से लोगों को मायूसी ही मिली है। उन्होंने इसे नीरस बताया।

Advertisement

Advertisement