मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आम बजट में हिमाचल की अनदेखी का आरोप बेबुनियाद : सांसद भारद्वाज

04:05 AM Feb 24, 2025 IST
चंबा में रविवार को भाजपा सांसद राजीव भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। निस

एम एम डैनियल/निस
चंबा 22 फरवरी
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र के आम बजट में राज्य की अनदेखी का आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है। आम बजट में प्रदेश के केंद्र सरकार के अधीन करीब 25 विभागों को विभिन्न योजनाओं के तहत बजट मुहैया करवाया गया है। चंबा-कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने रविवार को यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की बेरोजगारी का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा है। इस पर नियंत्रण पाना किसी भी सरकार के लिए जटिल कार्य है। हिमाचल प्रदेश में करीब 18 लाख युवा बेरोजगार हैं, जिन्हें रोजगार दे पाना मुश्किल है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष पूर्व दूरगामी सोच के साथ स्टार्टअप व स्टैंडअप योजनाओं को शुरू किया था, ताकि देश के बेरोजगार युवा जॉब लेने वाले नहीं बल्कि जॉब देने वाले बन सकें। इसके चलते पेश बजट में स्टार्टअप व स्टैंडअप योजनाओं में गत वर्षों की तुलना में 5 गुणा बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले किसी सरकार ने इस दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाई, वहीं बजट में महिला उत्थान का विशेष ध्यान रखा गया है।

सांसद भारद्वाज ने कहा कि जिला चंबा उनका दूसरा घर है। जिसके चलते यहां के विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। चंबा में रेलवे ट्रैक पहुंचाने के लिए वह तीन बार केंद्रीय रेलवे मंत्री से मिल चुके हैं। जिसमें जिला चंबा पहाड़ी क्षेत्र होने सहित यहां रेलवे ट्रैक पहुंचाने के लिए तकनीकी पहलू से 60 डिग्री ग्रेडिंट की बात सामने आई।
जिस पर उनकी तरफ से राजधानी शिमला रेलवे लाइन का हवाला दिया गया कि ब्रिटिश काल में बिना आधुनिक तकनीक से एक निरक्षर व्यक्ति बलिराम के सर्वे के आधार पर वहां रेल पहुंचा दी गई थी, तब आज के समय में यह चंबा में क्यों नहीं पहुंच सकती है। इस पर रेल मंत्री ने रेलवे तकनीकी विंग को इसके तहत कार्य करने व संभावना तलाशने के आदेश दिए हैं।

Advertisement

Advertisement