For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल के पैरों में आई सूजन

04:54 AM Mar 07, 2025 IST
आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल के पैरों में आई सूजन
संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर बृहस्पतिवार को आमरण अनशन पर‌ बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल। -निस
Advertisement

संगरूर, 6 मार्च (निस) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 101वें दिन में प्रवेश कर गया। आज उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर देश के उन सभी किसानों का धन्यवाद किया जो कल उनके आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल में शामिल हुए।
इस बीच, किसान नेताओं ने बताया कि पिछले 2-3 दिन से जगजीत सिंह डल्लेवाल के पैरों में सूजन आ रही है और पानी का इनटेक कम है जबकि यूरिन के माध्यम से पानी बाहर ज्यादा जा रहा है। 2-3 दिन से ड्रिप के माध्यम से उनकी मेडिकल सहायता बंद है, हालांकि वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम सारी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। किसान नेताओं ने बताया कि कल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेता मीटिंग कर वर्तमान हालात और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जुटेंगी महिलाएं : महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को खनौरी और शंभू बॉर्डर पर महिलाओं का एक बड़ा जमावड़ा होने जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन डल्लेवाल के इकाई अध्यक्ष जसवंत सिंह रोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए महिला किसानों द्वारा मोर्चा खोलने की तैयारी की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement