For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आबकारी विभाग को तीसरे दौर की नीलामी में 2707 करोड़ का राजस्व हासिल

04:17 AM Jun 02, 2025 IST
आबकारी विभाग को तीसरे दौर की नीलामी में 2707 करोड़ का राजस्व हासिल
Advertisement

चंडीगढ़, 1 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आबकारी नीति 2025-27 के अंतर्गत शराब की खुदरा दुकानों की तीसरे चरण की नीलामी सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
इस चरण में गुरुग्राम (पूर्व), करनाल, पलवल, रेवाड़ी, जींद और यमुनानगर छह जिलों की खुदरा शराब दुकानों की नीलामी कराई गई। बोलीदाताओं को 30 मई सुबह 9 बजे से 31 मई शाम 4 बजे तक बोली लगाने का अवसर दिया गया। प्रत्येक जिले में संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बोलियों को खोला गया।

Advertisement

आबकारी आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग को 5 जिलों के लिए आबकारी नीलामी के तीसरे दौर में पिछले दौर की नीलामी की तुलना में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें 270 जोनों में से 184 जोन आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 184 जोनों की नीलामी प्रक्रिया में व्यापक भागीदारी राज्य की आबकारी नीति के प्रति बेहतर प्रतिक्रिया को दर्शाती है।

उन्होंने बताया कि राज्य 5 जिलों के नीलाम किए गए जोनों से लगभग 2707 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क प्राप्त करने में सक्षम रहा है, जो पिछले आबकारी नीति वर्ष में इसी दौर में प्राप्त लाइसेंस शुल्क से काफी अधिक है। उचित राजस्व प्राप्त करने के लिए विभाग ने आज प्राप्त हुई 3 जोनों की नीलामी को रद्द करने और यमुनानगर में सभी जोनों की नए सिरे से नीलामी करने का निर्णय लिया है। इन 6 जिलों के शेष 142 जोनों की नीलामी जून के पहले सप्ताह में फिर से की जाएगी। आबकारी एवं कराधान विभाग ने सभी जिलों के लिए नीलामी का अगला दौर 3, 4 और 5 जून को निर्धारित किया है।

Advertisement

अगले चरण में राज्य के सभी जिलों को तीन समूहों में बांटा गया है। पहले समूह में गुरुग्राम (वेस्ट), नारनौल, हिसार, मेवात, पानीपत, रोहतक, झज्जर और सिरसा जिले शामिल हैं। इन जिलों के लिए ई-निविदाएं 3 जून 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वीकार की जाएंगी और उसी दिन शाम 5 बजे इनका मूल्यांकन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement