आबकारी नीति : केजरीवाल की याचिका पर ईडी से जवाब तलब
05:00 AM Jul 10, 2025 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 9 जुलाई (एजेंसी)
दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बुधवार को जवाब मांगा जिसमें उन्होंने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में जारी समन को बरकरार रखने संबंधी सत्र अदालत के आदेश को चुनौती दी थी।
Advertisement
जस्टिस रविंदर डुडेजा ने याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और छह सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा। शुरुआत में ईडी के वकील ने याचिका की स्वीकार्यता पर आपत्ति जताई और तर्क दिया कि यह याचिका धारा 482 (हाईकोर्ट की अंतर्निहित शक्ति) सीआरपीसी याचिका की आड़ में दायर दूसरी पुनरीक्षण याचिका के रूप में थी, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने ईडी के वकील से कहा कि वह अपने जवाब में आपत्तियों का उल्लेख करें।
Advertisement
Advertisement