मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप सरकार पानी पर कर रही ओछी राजनीति : रणबीर गंगवा

04:17 AM May 20, 2025 IST
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
जींद, 19 मई (हप्र)हरियाणा के लोक निर्माण विभाग और जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने भाखड़ा डैम से हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब द्वारा रोके जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। गंगवा ने कहा कि पानी के मसले पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ओछी राजनीति पर उतर आई है। गंगवा सोमवार को जींद में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाखड़ा डैम से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तीन राज्यों को पानी की उपलब्धता बीबीएमबी करता है।

Advertisement

डैम में पानी की उपलब्धता के आधार पर इन तीन राज्यों के लिए पानी की मात्रा निर्धारित होती है। हरियाणा को अप्रैल, मई और जून में भाखड़ा डैम से लगभग 8500 क्यूसिक पानी पिछले कुछ साल से मिलता रहा है। इस बार भी बीबीएमबी ने हरियाणा के लिए 8500 क्यूसिक पानी निर्धारित किया था, लेकिन पंजाब ने वह पानी हरियाणा को नहीं दिया है। हरियाणा अपने हिस्से का पानी मांग रहा है न की पंजाब के हिस्से का।

उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को भाखड़ा डैम से पाकिस्तान में पानी जाना तो मंजूर है, लेकिन हरियाणा में पानी आना मंजूर नहीं। यह बहुत छोटी और संकीर्ण सोच है। उन्होंने कहा कि 15 जून तक सड़कों की रिपेयर के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। हरियाणा में लोक निर्माण विभाग की लगभग 6000 किलोमीटर ऐसी सड़कें हैं, जो बहुत खराब हैं। इन्हें इस साल के अंत तक दोबारा बना दिया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement