सोनीपत, 26 फरवरी (हप्र) मुख्यमंत्री आगमन से ठीक पहले कार्यक्रम स्थल के पास से आम आदमी पार्टी के हरियाणा के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र गौतम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से सोनीपत नगर निगम को लेकर कुछ सवाल पूछे थे और जोर देकर कहा था कि सामने जाकर भी सवाल पूछेंगे।आप नेता देवेंद्र गौतम ने एक वीडियो के माध्यम से भाजपा मेयर प्रत्याशी के समर्थन में सोनीपत में वोट अपील करने आ रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी से कुछ सवाल किए थे। उन्होंने कहा था की सोनीपत की जनता से वोट अपील करने से पहले सवालों के जवाब जरूर देकर जाए। सवाल पूछने जा रहे आप नेता देवेंद्र गौतम को कार्यक्रम स्थल के पास से हिरासत में ले लिया गया।देवेंद्र गौतम ने कहा की सभी नागरिकों को बोलने और अभिव्यक्ति की आज़ादी है लेकिन भाजपा सरकार में अघोषित इमरजेंसी लागू है जिसके मद्देनजर आजादी का का सरेआम गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो सवाल मैंने मुख्यमंत्री से पूछे है वो मेरे नहीं बल्कि समस्त नगर निगम वासियों के हैं।उन्होंने पूछा था कि भाजपा नेताओं ने नगर निगम में 13 गांवों को शामिल करते समय पंचायती फंड को गांव के विकास में लगाने, उनकी जमीन पर गांव का हक व हाउस टैक्स आजीवन माफ रहने जैसी वायदे किए थे। लेकिन बाद में मुकर गए। उन सभी गांवों को न्याय कब मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने विकास कार्यों व नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल दागे थे।