For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आपात स्थिति में जागरूकता और त्वरित प्रतिक्रिया कर सकती है नुकसान को काफी कम : विकास

04:12 AM May 12, 2025 IST
आपात स्थिति में जागरूकता और त्वरित प्रतिक्रिया कर सकती है नुकसान को काफी कम   विकास
महेंद्रगढ़ में हकेवि में अग्नि सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार । -निस
Advertisement
नारनौल, 11 मई (निस)हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अग्निशमन विभाग के सहयोग से रविवार को ‘अग्नि सुरक्षा एवं क्षति जागरूकता‘ पर सत्र आयोजित किया। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के सहभागियों को अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति में क्षति को कम करने का प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आपातकालीन स्थिति में जागरूकता और तत्परता के महत्त्व पर जोर दिया।
Advertisement

उन्होंने कहा कि संघर्षों से मिले सबक आज भी न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बल्कि विश्वविद्यालय समुदाय की सुरक्षा के लिए भी प्रासंगिक हैं। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञ सब-फायर ऑफिसर विकास कुमार द्वारा व्याख्यान और लाइव अग्निशमन प्रदर्शन के माध्यम से सामान्य और आपातकाल दोनों स्थितियों में अग्नि रोकथाम और क्षति को कम करने का प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने कहा कि चाहे युद्ध का समय हो या दिन-प्रतिदिन की आपात स्थिति, जागरूकता और त्वरित प्रतिक्रिया नुकसान को काफी हद तक कम कर सकती है और समुदायों की रक्षा कर सकती है। इस जागरूकता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिवाजनों सहित मेस कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।

Advertisement

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने अग्निशमन विभाग की टीम को उनकी सेवा और सार्वजनिक सुरक्षा में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया। सत्र का समापन एक सामूहिक संदेश ‘तैयारी जीवन बचाती है’ के साथ हुआ। आयोजन में विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी कशिश सूद व सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Advertisement
Tags :
Advertisement