मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपात काल के समय दलील थी न अपील : रामचंद्र जांगड़ा

04:21 AM Jun 26, 2025 IST
गोहाना में बुधवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राज्य सभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा। -हप्र
गोहाना (सोनीपत), 25 जून (हप्र)राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए 25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा कर दी। उस समय न दलील थी और न ही अपील। विपक्ष के नेताओं को जबरन जेलों में डाल दिया गया। प्रेस पर ताला लगा दिया गया। लोगों की जबरन नसबंदी की गई तथा जनता को मौलिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया।

Advertisement

सांसद जांगड़ा बुधवार को भगवान वाल्मीकि आश्रम में गोहाना भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि समय सिंह भाटी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। बैठक के संयोजक रणधीर लठवाल, सह संयोजक ओमबीर वत्स और सुमित कक्कड़ रहे ।

सांसद जांगडा ने कहा कि कांग्रेस के नेता आरोप लगाते हैं कि भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश करती हैं लेकिन सही मायने में कांग्रेस ने संविधान की मूल भावना को बदलने का कार्य आपातकाल में किया था।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मबीर नांदल, पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, रजनी विरमानी, डॉ.राममेहर राठी आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement