मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपातकाल लोकतंत्र पर हमला था: बराला

04:22 AM Jun 26, 2025 IST
हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते सांसद सुभाष बराला। -हप्र
हिसार, 25 जून (हप्र)राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने इसे संविधानिक हिंसा और लोकतंत्र की हत्या का दिन बताते हुए कहा कि इस दिन आपातकाल लगाकर देश के लोकतांत्रिक ढांचे को तहस-नहस करने की साजिश रची गई थी।

Advertisement

हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बराला ने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हो रहे जन आंदोलनों से बौखलाकर 25 जून की रात आपातकाल थोप दिया गया। उसी दिन दिल्ली में एक ऐतिहासिक रैली हुई थी और रातोंरात देशभर के प्रमुख नेताओं को जेल में डाल दिया गया।

बराला ने बताया कि अखबारों पर सेंसरशिप लगाई गई, प्रेस के बिजली कनेक्शन काटे गए, और मीसा के तहत नेताओं को जेल में यातनाएं दी गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान नसबंदी जैसे अमानवीय कदमों से कई जानें गईं, और संविधान से छेड़छाड़ कर बाबा साहब अंबेडकर के योगदान का अपमान किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक अनूप धानक व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement