मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपराधिक मामलों में लिप्त युवक ने फर्जी दस्तावेजों पर बनवाया पासपोर्ट

05:07 AM May 12, 2025 IST

गोहाना (सोनीपत), 11 मई (हप्र)
स्पेशल टॉस्क फोर्स ने गांव भैंसवाल के युवक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में सदर थाना गोहाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक का पहले आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
एसटीएफ में नियुक्त उपनिरीक्षक संगीत ने सदर थाना गोहाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सूचना मिली थी कि गांव भैंसवाल निवासी अमित ने अपना मूल पता छिपाकर दिल्ली के फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाया है। उसका पहले आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
आरोपी अमित ने खुद को अंकित पुत्र दीपक, माता का नाम कमला दर्शाया है। उसने दिल्ली में मयूर विहार फेज-3 गांव दल्लूपुरा के पते पर अपना पासपोर्ट बनवाया है। फर्जी कागजात पर उसका पासपोर्ट 7 जून, 2024 को जारी किया गया था। अधिकारी ने आशंका जताई है कि युवक देश छोड़कर विदेश भागने की फिराक में है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है। एसटीएफ अधिकारी ने थाना सदर गोहाना में शिकायत देकर कार्रवाई की बात कही है। पासपोर्ट को जब्त कर उसकी जांच की मांग की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

भैंसवाल के अमन ने भी बनवाया था फर्जी पासपोर्ट

हत्या समेत आधा दर्जन मामलों में नामजद अमन भैंसवाल पुलिस को चकमा देकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। उसके विदेश भागने की आशंका है। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने अमन भैंसवाल के खिलाफ सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज कराया था। वह कई मामलों में नामजद रहा था। अमन ने पूर्वी दिल्ली मयूर विहार फेज-3 स्थित दल्लूपुरा से फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। उसका फर्जी पासपोर्ट 6 मई, 2024 को जारी किया गया था। गोहाना के युवक पहले भी फर्जी पासपोर्ट बनवा चुके हैं। जिसमें एसटीएफ सोनीपत की टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपी गांव कथूरा निवासी अंकित नरवाल को गिरफ्तार किया था।

Advertisement
Advertisement