आपदाओं में लोगों की मदद करता है रेडक्रॉस : मुकेश अग्रवाल
कैथल, 8 अप्रैल (हप्र)
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में रेडक्रॉस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने सोसायटी द्वारा किये जा रहे जन कल्याण के कार्यों बारे पूर्ण जानकारी प्रदान की।
महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने प्राथमिक चिकित्सा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है। यह आपदाओं और आपातकाल में लोगों की मदद करता है। रेडक्रॉस का मकसद मानव पीड़ा को कम करना और शान्ति माहौल बनाना है। रेडक्रॉस राष्ट्रीयता, जाति, धार्मिक मान्यताओं, वर्ग या राजनीतिक राय के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता। रेडक्रॉस संकट के सबसे जरूरी मामलों को प्राथमिकता देता है। रेडक्रॉस के प्रतीक का इस्तेमाल उन लोगों द्वारा किया जाता है, जो रेडक्रॉस आन्दोलन और सेना चिकित्सा सेवा से जुड़े होते हैं।
उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई एवं अंगदान बारे विस्तृत रूप में जानकारी दी। उन्होंने अवगत करवाया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी कैथल द्वारा विभिन्न प्रकार के जन कल्याण के कार्य किए जाते हैं, जिनमें वे ऐच्छिक रूप में अपना सहयोग प्रदान कर सकते है।
डीसी के साथ हुई जरूरतमंदों को दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा
महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने डीसी प्रीति से मिले तथा रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में बातचीत भी की। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति रेडक्रॉस सोसायटी कैथल में आजीवन सदस्य बनकर ऐच्छिक रूप में अपना सहयोग प्रदान कर सकता है, जिससे कि आपदाओं और आपातकाल मे लोगों की मदद की जा सके। इस मौके पर पवन कुमार, डॉ. बीरबल दलाल, रामपाल आदि मौजूद रहे।