भिवानी, 9 जुलाई (हप्र)हरियाणा कांग्रेस के उद्योग सैल को चेयरमैन एव पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल विभाग का मजाक बना दिया है। आधा हरियाणा में जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) तक नही हैं और सरकार खेल महाकुंभ कराने चली है। यह खेल और खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। बुवानीवाला ने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन सिर्फ एक दिखावा है।अशोक बुवानीवालाभाजपा सरकार दिखावों की सरकार है। बुवानीवाला ने कहा कि भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, गुडग़ांव, करनाल में जिला खेल अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं। जब भी यहां से अधिकारी तबादला होकर या सेवानिवृत होकर गए हैं, तब से किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी है।प्रमोशन का इंतजार काफी अधिकारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी प्रमोशन नहीं की जा रही। नौ जिलों के अलावा अगले दो महीनों में दो और जिला खेल अधिकारी सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे में खेल विभाग के हाल और बदतर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक में तीन साल से अधिक और भिवानी में काफी समय से बिना डीएसओ के काम चलाया जा रहा है। पहले तो एक-दूसरे को चार्ज देकर काम चलाया जाता था, अब वह भी नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाडिय़ों को निपुण बनाने के लिए सरकार सुविधाएं पूरी दे।