आधार सेंटर का लाइसेंस दिलवाने के नाम पर युवक से ठगी
05:16 AM Jun 09, 2025 IST
रोहतक, 8 जून (निस)
साइबर ठगों द्वारा नए नए तरीक्को से ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी तरह का एक मामला सीएसची संचालक को आधार सेंटर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर उससे नकदी ठगने का सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव फरमाना खास निवासी नवदीप ने बताया कि वह सीएससी सेंटर चलाता है और उसने सोशल मीडिया पर आधार सेंटर का लाइसेंस लेने के लिए एक विज्ञापन देखा था और उसने अपना नाम व फोन नंबर भर दिया, जिसके बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया और कहा कि वह आधार सेंटर दिला देगा, जिसकी एवज में 40 हजार रूपये लगेगे। नवदीप युवक की बातों में आ गया और उसे ऑनलाइन पैसे भेज दिए। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ युवक ने धोखाधड़ी की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement