For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आधार सत्यापन के लिए परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण आरम्भ

07:16 AM May 22, 2025 IST
आधार सत्यापन के लिए परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण आरम्भ
Advertisement

शिमला, 21 मई(हप्र)हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण आरम्भ किया गया है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य प्रदेश के लगभग 76 लाख ग्रामीण नागरिकों का आधार आधारित सत्यापन कर डिजिटल परिवार रजिस्टर तैयार करना है। विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को शिमला में कहा कि अब तक 24.34 लाख लोगों का सत्यापन पूरा हो चुका है जबकि शेष 51.66 लाख लोगों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। सर्वेक्षण के दौरान परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड अथवा फेस स्केन के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही राशन कार्ड को परिवार रजिस्टर से जोड़ा जाएगा ताकि सभी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सके।
Advertisement

यह सर्वेक्षण राशन कार्ड, बीपीएल, पेंशन, आवास योजना जैसे सरकारी लाभों को पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही गाय, बैल, भैंस आदि पशुधन का भी पंजीकरण किया जाएगा, जिससे बेसहारा पशुओं की पहचान और बेहतर प्रबंधन संभव होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement