आदित्य हत्याकांड : पीयू में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (ट्रिन्यू)
स्टूडेंट्स कौंसिल के संयुक्त सचिव जस्सी राणा द्वारा करायी गयी मासूम शर्मा स्टार नाइट में यूआईईटी के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद मंगलवार को पंजाब विश्वविद्यालय में हुए हंगामे के बाद अब पीयू प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं। प्रशासन ने बाहरी लोगों के पीयू में आने पर रोक लगा दी है। सभी छात्रों, कर्मचारियों को विश्वविद्यालय परिसर में हर समय अपने आईडी कार्ड साथ रखने होंगे।
पीयू प्रवक्ता के मुताबिक इसका उद्देश्य अनधिकृत प्रवेश को प्रतिबंधित करना तथा परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है। अनधिकृत व्यक्तियों को विश्वविद्यालय के सेक्टर 14 और सेक्टर-25 परिसरों में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। इस बीच पूटा (पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन) के प्रधान अमरजीत नौरा और सचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने भी आदित्य हत्याकांड पर गहरा दुख जताया और कहा कि वे मजिस्ट्रेटी जांच का स्वागत करते हैं और कैंपस में भविष्य में इस तरह की घटना न हो प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करते हैं। रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने कहा कि हाल की घटनाओं के बाद व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा उल्लंघनों को रोकने के लिए यह उपाय महत्वपूर्ण है। तत्काल कार्रवाई के लिए विभाग प्रमुखों, छात्रावास वार्डन और सुरक्षा टीमों को आदेश भेज दिया गया है। छात्रों और कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश में देरी या दंड से बचने के लिए तुरंत अनुपालन करें। वैध आईडी के बिना उन पर प्रतिबंध लग सकते हैं।