1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगेमनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 जून (हप्र)चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सेक्टर 53-54 स्थित आदर्श कॉलोनी में बृहस्पतिवार को बड़े स्तर पर तोड़फोड़ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 12 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा। इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा हेतु उपायुक्त निशांत कुमार यादवकी अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), नगर निगम, इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने इस दौरान निर्देश दिए कि तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्ण, समन्वित और वैध तरीके से संचालित होना चाहिए ताकि जनता को न्यूनतम असुविधा हो।एसएसपी ने आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साइट पर बैरिकेडिंग, निगरानी और नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इंजीनियरिंग विभाग ने जानकारी दी कि जेसीबी, डंपर और अन्य विध्वंस उपकरणों के साथ पूरी मशीनरी और जनशक्ति तैयार रखी गई है।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान चंडीगढ़ प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ मुहिम और सुनियोजित शहरी विकास योजना का हिस्सा है। मुक्त कराई गई 12 एकड़ भूमि का उपयोग चंडीगढ़ मास्टर प्लान के तहत सार्वजनिक उपयोगिता संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाएगा।