मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आदमपुर को उपमंडल, बालसमंद को तहसील बनाएं : चंद्रप्रकाश

04:50 AM Feb 12, 2025 IST
हिसार में कैबिनेट मंत्री पंवार को मांग-पत्र सौंपते विधायक चंद्रप्रकाश। -हप्र

हिसार, 11 फरवरी (हप्र)
विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मुलाकात करके उन्हें हलके से मांगों का पत्र सौंपा। इसमें विधायक चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने बालसमंद पंचायत को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस बनाने की भी मांग रखी है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि बालसमंद व आसपास के गांवों का अलग से ब्लॉक होना चाहिए ताकि यहां के निवासियों के काम जल्द व सुचारू ढंग से हो सके।

Advertisement

गौर हो कि कृष्ण लाल पंवार को नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से आदमपुर के निवासियों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो जाएगा और उनके समय व धन की भी बचत होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राजस्थान की सीमा से लगती हुई बालसमंद उप-तहसील के अंतर्गत 19 गांव आते हैं। बालसमंद के तहसील बनने से और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस की स्थापना से बहुत से प्रशासनिक कार्य एवं अन्य गतिविधियां सुगमता से हो पाएंगी। वहीं आदमपुर के उपमंडल बनने से यहां के निवासियों को प्रशासनिक तौर पर काफी सुविधा हो जाएगी।

Advertisement
Advertisement