मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतिशी चुनी गयीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

05:00 AM Feb 24, 2025 IST
आतिशी
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (एजेंसी)दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को रविवार को यहां आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के 22 विधायक बैठक में शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जो तीन दिन का होगा। भाजपा सरकार ने कहा है कि पिछली आप सरकार के कामकाज के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता भी चुनाव हार गये।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement