आतंकी लंडा और रिंदा का साथी मोहाली कोर्ट में पेश
04:52 AM Jan 01, 2025 IST
मोहाली, 30 दिसंबर (हप्र)विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा और हरविंदर सिंह रिंदा के साथी जतिंदर सिंह को मोहाली अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एनआईए ने उक्त मुलजिम को गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत ने छह दिन के रिमांड पर भेजा था और सोमवार को फिर अदालत में पेश किया गया।
मोहाली, 30 दिसंबर (हप्र)विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा और हरविंदर सिंह रिंदा के साथी जतिंदर सिंह को मोहाली अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एनआईए ने उक्त मुलजिम को गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत ने छह दिन के रिमांड पर भेजा था और सोमवार को फिर अदालत में पेश किया गया।
Advertisement
एनआईए ने सरकार के आदेश पर 2023 में आतंकी लखबीर सिंह लंडा और हरविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। इसमें मुलजिम कारोबारियों से फिरौती की भी मांग करते थे और बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठनों के लिए भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप थे। इसके अलावा, मुलजिम देश के अंदर आतंकी हमले करने और माहौल खराब करने के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक की तस्करी भी करते थे। इसके लिए वे पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों से मदद लेते थे।
Advertisement
Advertisement