For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आतंकी पन्नू का करीबी रेशम सिंह 4 दिन के रिमांड पर

04:22 AM Jun 20, 2025 IST
आतंकी पन्नू का करीबी रेशम सिंह 4 दिन के रिमांड पर
गुरपतवंत सिंह पन्नू की फाइल फोटो।
Advertisement

मोहाली, 19 जून (हप्र)

Advertisement

स्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुख्य संचालक गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी सहयोगी रेशम सिंह को मोहाली अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी रेशम सिंह को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रेशम सिंह पर आरोप है कि उसने डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। वहीं चित्र बनाने और पूरे राज्य में पोस्टर लगाने के आरोप में उसे एसएसओसी ने मोगा से गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि बरनाला के हमीदी गांव के निवासी गिरफ्तार आरोपी ने जून 2025 के पहले सप्ताह में फिल्लौर के नंगल में डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया था, जो अमेरिका स्थित सुरिंदर सिंह ठिकरीवाल, जो कई यूएपीए मामलों में वांछित अपराधी है और एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपी रेशम सिंह जिस पर पटियाला, फरीदकोट, जालंधर और अन्य जिलों में खालिस्तान समर्थक और एसएफजे समर्थक पोस्टर लगाकर, नारे लिखकर सार्वजनिक संपत्ति को बार-बार नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement