For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज

06:00 AM Apr 26, 2025 IST
आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज
अम्बाला शहर में शुक्रवार को आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतलों को जलाते मुस्लिम समाज के लोग।  -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र) : अंजुमन इलाहुल मुस्लिमीन सोसायटी के जिला प्रधान सैयद अहमद खान के नेतृत्व में आज अम्बाला के मुस्लिम समाज ने सड़कों पर उतर कर न केवल आतंकवाद का पुतला जलाया बल्कि पाकिस्तान का भी पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया। मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वस्त किया कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है और वे आतंकियों द्वारा पहलगाम में किए कायराना हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दें। मीरी पीरी चौक पर दोनों पुतलों को आग के हवाले करने से पहले मुस्लिम समाज ने पाकिस्तानी झंडे को भी अपने पैरों तले कुचला और उसके खिलाफ नारेबाजी की। पहलगाम में आतंकी हमले को कायराना हरकत करार देते हुए सैयद खान ने मारे गए 28 लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पहलगाम आतंकी घटना के शहीदों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये शहादत सम्मान राशि और एक परिजन को सरकारी नौकरी देकर जख्मों पर महरम लगाने का काम करे। इस मौके पर मुस्लिम समाज के कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement