आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया : राजनाथ
05:00 AM May 08, 2025 IST
नयी दिल्ली, 7 मई (एजेंसी)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को सटीकता और संवेदनशीलता के साथ नष्ट कर इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को पूरी योजना के अनुसार सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हमने केवल उन लोगों को निशाना बनाया, जिन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की जान ली। यह कार्रवाई सोच-समझकर और सटीकता के साथ की गई, जिससे नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Advertisement
Advertisement