For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आतंकवादी कश्मीर की अर्थव्यवस्था खराब करना चाहते हैं : कार्तिकेय शर्मा

06:00 AM Apr 24, 2025 IST
आतंकवादी कश्मीर की अर्थव्यवस्था खराब करना चाहते हैं   कार्तिकेय शर्मा
फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज को संबोधित करते सांसद कार्तिकेय शर्मा।  -हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 23 अप्रैल

Advertisement

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आतंकवादियों की यह कायरतापूर्ण हरकत कश्मीरियों के खिलाफ है, ताकि कश्मीर में सैलानी न जाएं। उन्होंने कहा कि बीते साल 2 करोड़ सैलानी कश्मीर गए थे, जिससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला। आतंकवादियों का मकसद कश्मीरियों की रोजी-रोटी छीनना और सैलानी में डर फैलाना ताकि वे कश्मीर न जाएं। सांसद ने कहा कि इस समय देश बेहद मजबूत हाथों में पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही कहा कि आंख झुकाकर या उठाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करेंगे। हमले के दोषियों व उनके पीछे छिपी ताकतों को बक्शा नहीं जाएगा। सांसद कार्तिकेय शर्मा 27 अप्रैल को पंचकूला की ब्राह्मण धर्मशाला में होने वाली परशुराम जयंती महोत्सव का न्योता देने आए थे। उनके साथ प्रतीक झाझड़ा व परशुराम जयंती कार्यक्रम के सह संयोजक प्रमोद कौशिक मौजूद रहे।
वहीं वक्फ कानून के बाद पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर कार्तिकेय शर्मा ने सवाल किया कि इस प्रकार की घटनाएं आखिर पश्चिम बंगाल में ही क्यों हो रही हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सरकार पर सवालिया निशान उठाए। प्रदेश में चल रही गेहूं खरीद पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे देश में एकमात्र ऐसी सरकार है, जिसने सभी 24 फसलों पर एमएसपी देने का काम किया है। सरकार किसानों को लेकर बेहद संवदेनशील है। उनको अपनी बेचने में कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, रामनिवास शर्मा, विकास शर्मा व पार्षद नीलांशी शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement