घरौंडा (निस) : आढ़ती एसोसिएशन की ओर से नई अनाज मंडी में शाॅप नं. 2 के सामने मीठे पानी की छबील लगाई गई। मंडी एसोसिएशन के प्रधान महेन्द्र पसरीचा ने लोगों को मीठा पानी पिला कर इसका शुभारंभ किया। महेंद्र पसरीचा ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को तपती गर्मी में पानी पिलाना पुण्य का काम है। आढ़ती एसोसिएशन जल्द ही एक भंडारे का भी आयोजन करेगी। मौके पर मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र जैन, समाजसेवी ओमप्रकाश वधवा, पुष्कल टक्कर, हरि ओम जुनेजा, अशोक गुप्ता, पंकज वधवा, धीरज भाटिया मौजूद रहे।