आढ़तियों ने राजस्थान की तर्ज पर गेहूं पर मांगा बोनस
डबवाली, 3 अप्रैल (निस)
प्रदेश के कच्चा आढ़तियों ने राजस्थान की तर्ज पर गेहूं पर न्यूनतम दो सौ रूपये प्रति क्विंटल पर बोनस मांगा है। हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के जिला महासचिव गुरदीप कामरा ने डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बाजार में गेहूं की ऊंची कीमतों का हवाला देते हुए कहा कि यदि हरियाणा सरकार नें गेहूं फसल पर बोनस नहीं दिया तो डबवाली की मंडियों व् खरीद केन्द्रों पर गेहूं नहीं आयेगा, जिससे आढ़ती-किसान व मजदूर प्रभावित होंगे। उन्होंने ज्ञापन में अनाज मंडी डबवाली की समस्याएं उठाते कहा कि शेडों के नव-निर्माण के चलते ए-ब्लाक में शैड नहीं है। ऐसे में किसानों की फसल मंडी में बरसात आदि से सुरक्षित रखने हेतु कोई स्थान नहीं है। इसलिए वैकल्पिक मंडी की व्यवस्था अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि काई आढतियों के पास अपने निजी सम्पत्ति (नोहरें) हैं, जबकि ज्यादातर आढतियों के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस लिए गेहूं फसल के लिए तुरंत पर्याप्त जगह की व्यवस्था के निर्देश दिए जाएं। व्यापारी नेता ने अनाज मंडी में मूलभूत सुविधाएं शौचालय, बिजली-पानी आदि को सुचारू बनाने की अपील की।