आढ़तियों के माध्यम से शुरू हो सूरजमुखी की खरीद
04:28 AM May 24, 2025 IST
चढ़ूनी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
अम्बाला/शाहाबाद मारकंडा, 23 मई (हप्र/निस)
Advertisement
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सूरजमुखी खरीद की सरकारी नीति पर रोष व्यक्त करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आढ़तियों के माध्यम से खरीद करवाने की मांग की है। साथ ही किसानों को सूरजमुखी को बेचने के लिए आंदोलन करने के लिए तैयार होने को कहा है।
चढ़ूनी ने कहा कि अभी तक सरकार सूरजमुखी की खरीद हैफेड के माध्यम से करती है लेकिन यह नीति किसानों के हितों के विपरीत है। एक ओर तो हैफेड काफी कम मात्रा में फसल खरीदता है दूसरी ओर बहुत कम किसानों की खरीदता है। ऐसे में पहले किसान मंडी में सूरजमुखी लेकर आयेगा, सुखाएगा और फिर घर ले जाने को मजबूर होता है। उन्होंने कहा कि किसानों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार सूरजमुखी की फसल की खरीद जल्द व आढ़तियों के माध्यम से शुरू करे।
Advertisement
Advertisement