For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश करेगा कटासराज तीर्थ यात्रियों का दल : शिवप्रताप बजाज

05:40 AM Feb 24, 2025 IST
आज वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश करेगा कटासराज तीर्थ यात्रियों का दल   शिवप्रताप बजाज
शिवप्रताप बजाज
Advertisement

यमुनानगर, 23 फरवरी (हप्र)
पाकिस्तान स्थित हिंदुओं के ऐतिहासिक पवित्र श्री कटासराज धाम की तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान सरकार ने वीजे जारी कर दिए हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक एवं केंद्रीय सनातन धर्म सभा उत्तरी भारत के प्रधान शिव प्रताप बजाज ने बताया कि 24 फरवरी से आरंभ होने वाली श्री कटास राज तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली से उन्हें तीर्थ यात्रियों के वीजे प्राप्त हो चुके हैं। यात्रा दल अमृतसर वाघा बॉर्डर से 24 फरवरी को पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे राजन बजाज ने बताया कि श्री कटासराज तीर्थ स्थल में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री अमरकुंड में धनु संक्रांति पर पवित्र स्नान होगा और रात्रि अमरकुंड पर दीपमाला की जाएगी। 28 फरवरी को लाहौर शहर बसाने वाले भगवान रामचंद्र के पुत्र लव की समाधि पर यात्रा दल श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इसके अलावा लाहौर स्थित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का यात्रा दल दौरा करेगा। पहली मार्च को यात्रा दल लाहौर स्थित श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेगा और 2 मार्च को यात्रा दल वापस भारत पहुंचेगा।
बजाज ने बताया कि इंडो-पाक 1974 के प्रोटोकॉल के अनुसार देशभर के केवल 200 तीर्थ यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति है। इस तीर्थ यात्रा दल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक एवं पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्री भाग ले रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement