मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आज फिर होगी मॉकड्रिल, रात 9 बजे ब्लैकआउट

04:30 AM May 11, 2025 IST
भिवानी में शनिवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते उपायुक्त महाबीर कौशिक। -हप्र
भिवानी, 10 मई (हप्र)भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल बने हालातों के मद्देनजर नागरिकों की जागरूकता को लेकर जिले में 11 मई रविवार को रात 9 बजे से 9:30 बजे तक एक बार फिर ब्लैकआउट की मॉकड्रिल रिहर्सल जाएगी। सायरन बजने के साथ ही बिजली ऑफ हो जाएगी। उपायुक्त महाबीर कौशिक ने जिला वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे ब्लैकआउट के दौरान सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालय में भी हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। आपातकालीन स्थिति में इस बात की जरूर निगरानी रखें कि नागरिकों से किसी भी वस्तु की निर्धारित कीमत से अधिक पैसे वसूल न किए जाएं। किसी भी वस्तु की कालाबाजारी ना हो।

Advertisement

उन्होंने बताया कि नागरिकों की जागरूकता के लिए जिला के सभी गांवों और शहरी क्षेत्र में सायरन स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी शहर में लघु सचिवालय, शहर के बीचों-बीच स्थित सिटी थाना भवन के साथ जिले के सभी 312 गांवों में सायरन स्थापित करवाए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement