आज का भारत दुनिया के लिए बना उदाहरण : जगदीप धनखड़
गुरुग्राम, 12 जनवरी (हप्र)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि युवा इच्छा शक्ति के आधार पर सपनों को साकार करने में अवश्य सफल हो सकते हैं। आर्थिक विकास और लोगों की बढ़ती अपेक्षाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में विकास का स्वाद चखा है। अब उनकी उन्नति की उम्मीदें और बढ़ गई है। हमारा भारत बदल रहा है। यह इतना बदल चुका है कि हम जैसे लोग कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। आज हमारा देश दुनिया के लिए एक उदाहरण बन चुका है।
वे रविवार को प्रबंधन शिक्षण संस्थान मास्टर्स यूनियन के चौथे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रख रहे थे। लोकतंत्र को प्रभावी बनाने में युवाओं की भूमिका और संसद के प्रतिनिधियों और जन प्रतिनिधियों के कर्तव्यों को दोहराते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि आप मुझे संविधान सभा की याद दिलाते हैं। जिन्होंने कठिन मुद्दों पर चर्चा की। सहमति प्राप्त करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने बहस, संवाद, विचार-विमर्श और चर्चा में विश्वास किया।
इस पर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को मैनेजमेंट पाठ्यक्रम पूरा करने की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारा देश करीब पांच हजार साल पुरानी सभ्यता की विरासत को साथ लेकर चल रहा है। उपराष्ट्रपति ने राज्य के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और जिला उपायुक्त अजय कुमार से कहा कि गुरुग्राम में सभी मूलभूत नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे ग्रीन ग्राम बनाना है। इस दौरान 200 से अधिक छात्रों ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) इन बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति के साथ मंच पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल, राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल, मास्टर्स यूनियन के संस्थापक प्रथम मित्तल, जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, डीसीपी नाजनीन भसीन, एसडीएम रविंद्र कुमार मौजूद रहे।