आचार संहिता की वजह से अटके विकास कार्य अब पकड़ेंगे रफ्तार : मेयर शैलजा संदीप सचदेवा
अम्बाला शहर, 1 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर शैलजा संदीप सचदेवा मंगलवार को पहली बार मीडिया से रुबरू हुई और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा के सभी 5 मंडलों के अध्यक्ष, पार्षद व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भाजपा जिला कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने बताया कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र और निगम के लिए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने 265 करोड़ रुपये पास करवाये थे। इसमें से 80 करोड़ रुपये निगम क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में पीने के पानी और सीवरेज के कार्यों के लिए पास करवाए थे। 70 करोड़ रुपये अम्बाला शहर नगर निगम के लिए भी पास करवा दिए थे। आचार संहिता की वजह से उन वक्त ये विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए थे, लेकिन अब हर तरह के चुनाव समाप्त हो जाने के बाद शहर में विकास कार्य गति पकड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनकल्याणकारी नीतियां किसी से छिपी नहीं हैं। प्रधानमंत्री जहां सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर पूरे देश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री ने नाॅन स्टाॅप हरियाणा का नया नारा देकर विकास की गति को नए आयाम देने का काम किया है। हरियाणा में जनता के सहयोग और भाजपा की नीतियों के चलते ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है, जिसके बाद चुहंमुखी विकास का दायित्व हम सब पर है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री असीम गोयल के सहयोग से भाजपा और सभी पार्षद मेयर व पार्टी के अध्यक्ष मिलकर एक परिवार की भांति इन सभी कार्यों को धरातल पर उतारेंगे और अम्बाला को विकास के मार्ग पर फिर से आगे बढ़ाएंगे।