मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आचार्य राजेन्द्र ने किया वेदांता स्कूल की आईटी लैब का शुभारंभ

06:00 AM May 09, 2025 IST
नरवाना के वेदांता स्कूल कीआईटी लैब का उद्घाटन करते आचार्य राजेन्द्र महाराज।  -निस

नरवाना, 8 मई (निस)

Advertisement

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलोदा खुर्द में आज श्रीमद्भगवद् गीता प्रवचनकर्ता आचार्य राजेन्द्र महाराज ने विद्यालय की आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत स्वागत गीत से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात आचार्य राजेन्द्र व चेयरपर्सन शीला देवी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की आध्यात्मिक शुरुआत की गई। आचार्य महाराज ने छात्रों को ज्ञान के साथ संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में मार्गदर्शन करें। प्राचार्या वीणा डारा ने कहा कि आचार्य का सान्निध्य विद्यालय के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। निदेशक इंजी. प्रदीप नैन ने विद्यालय की ओर से आचार्य राजेन्द्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news