आचार्य कार्तिकेय को मिला 'ज्योतिष रत्न' अवार्ड
04:40 AM Jun 25, 2025 IST
हिसार, 24 जून (हप्र)ध्रुव तारा एस्ट्रो फाउंडेशन द्वारा इंडोनेशिया के बाली में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में हिसार के श्री महामृत्युंजय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के ज्योतिषाचार्य कार्तिकेय ने भाग लिया जिन्हें सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म ज्योतिष रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें ज्योतिष ब्रिलियंस इंटरनेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
Advertisement
इस सम्मेलन भारत अनेक राज्यों से विभिन्न ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया जिनमें मुख्य रूप से हरियाणा से आचार्य कार्तिकेय, हनुमानगढ़ राजस्थान से डॉक्टर दिलबाग राय भाटिया, गुजरात से ज्योतिषी दीपक भट्ट, जयपुर से गोपाल मिश्रा आदि शामिल थे। आचार्य कार्तिकेय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य की समझ को योग के माध्यम से जागृत करके हम ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को सकारात्मकता में बदल सकते हैं।
Advertisement
Advertisement