For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Retired Professor burnt to death : आग से झुलसने से रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत

04:31 AM Jan 19, 2025 IST
retired professor burnt to death   आग से झुलसने से रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत
Advertisement

पलवल, 18 जनवरी (हप्र) : पलवल की कालड़ा कॉलोनी में शनिवार सुबह अपने कमरे में सो रहे रिटायर्ड प्रोफेसर की आग में जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। करीब 80 वर्षीय सतीश कालरा एसडी कॉलेज पलवल के रिटायर्ड प्रोफेसर थे। उनके पुत्र डॉक्टर ललित मोहन कालरा ने बताया कि उनके पिता रात को अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके मकान से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने दमकल विभाग और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे में सो रहे सतीश कालरा की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement