मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आग से जली किसानों की फसलों का सरकार जल्द मुआवजा दे : राजीव आर्य

06:00 AM Apr 20, 2025 IST
कैथल के गांव पबनावा में खेतों में जली फसल दिखाते राजीव आर्य व अन्य।  -हप्र

कैथल, 19 अप्रैल (हप्र)
युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने बीती रात गांव पबनावा, पोबाला व कौल आदि गांवों में तेज आंधी के चलते बिजली की तारों से निकली चिंगारी से खेतों में सैकड़ों एकड़ में खड़ी गेहूं की फसलें व कई एकड़ गेहूं के फाने जलने पर प्रदेश सरकार से किसानों को तत्काल प्रभाव से उचित मुआवजा देने की मांग की। किसान नेता राजीव आर्य ने गांव पबनावा में पीड़ित किसानों के खेतों का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत की। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ने कहा कि भाकियू सीजन की शुरूआत से ही सरकार, प्रशासन व विद्युत निगम से खेतों में नीचे लटक रही बिजली की तारों को ठीक करवाने की मांग कर रहा था, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब किसानों की 6 माह की खून पसीने की मेहनत आग में स्वाह हो गई है और कर्ज के बोझ तले दबे किसान और कर्जदार हो जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार बिना देरी किए पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दे। बता दें कि बीती रात आंधी से बिजली की तारों से निकली चिंगारी से पबनावा, पोबाला व कौल के गांवों में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसलें व फाने जल गए। किसान ऋषि पाल, राजू, पाला, जसविंद्र सिंह, काला, राजपाल, गौरव, बबलू, सुबे सिंह, मलखान सिंह, लाभ सिंह, भीम सिंह, सुमित कुमार, विनोद कुमार, हिस्सा सिंह, बीर सिंह, रामपाल, राजा राम, राजेंद्र, काला, गुलाब सिंह व बंता राम के खेतों में फसलें व फाने आग की भेंट चढ़ गए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news