आग से चिनार फैब्रिक्स को हुआ काफी नुकसान, सीएम से दिलवाएंगे राहत : किरण चौधरी
भिवानी, 27 दिसंबर (हप्र)
शार्ट सर्किट से लगी आग में जली चिनार फैब्रिक्स की फैक्टरी का राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ चिनार फैब्रिक्स से नंदकिशोर अग्रवाल,मीनू अग्रवाल मौजूद थे। इस अवसर पर किरण चौधरी ने मिल के मालिकों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगी और राहत दिलवाएंगी। किरण चौधरी ने कहा कि अग्निशमन की गाड़ियां यदि समय पर पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता है। चिनार फैब्रिक्स से नन्द किशोर अग्रवाल व मीनू अग्रवाल ने कहा कि आग से मिल के अंदर रखा हुआ कपड़ा व मशीन जलकर खत्म हो गया और सारी बिल्डिंग आग से डैमेज हो गई है। जिसके चलते उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने राहत देने का आश्वासन दिया है। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी हम मिले थे, उन्होंने भी इस मामले में उन्हें राहत देने का आश्वासन दिया है।