For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आग की दो घटनाएं , सुबह आकाश इंस्टीट्यूट, शाम को रेस्टोरेंट में लगी आग

02:04 AM Jul 08, 2025 IST
आग की दो घटनाएं   सुबह आकाश इंस्टीट्यूट  शाम को रेस्टोरेंट में लगी आग
फरीदाबाद में सोमवार को सेक्टर-16 स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 7 जुलाई (हप्र) : फरीदाबाद के सेक्टर-16 में आज आग की दो घटनाएं घटी। पहले सुबह आकाश इंस्टीट्यूट व शाम को अल बेक रेस्टारेंट में आग लग गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, दमकल की कई गाडिय़ों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Advertisement

आग की दो घटनाएं आज सुबह हुई

सेक्टर-16 चौकी प्रभारी राजेश ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के सेक्टर 16 के पास स्थित मार्किट में सेंकेंड फ्लोर पर आकाश इंस्टीट्यूट है। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे इंस्टीट्यूट को कर्मचारी स्टाफ द्वारा खोला गया था। उस समय बिजली नहीं आ रही थी, जिसके चलते कर्मचारी ने जनरेटर चला दिया। जनरेटर चलने के तुंरत बाद ही इंस्टीट्यूट के कमरे में शार्ट सर्किट हो गया। कुछ ही समय बाद खिड़कियों से धुआं बाहर आने लगा। जिसके बाद कर्मचारी ने कमरे के गेट पर जानकर देखा तो आग लगी हुई थी।

आग की दो घटनाएं, कोई हताहत नहीं

आकाश इंस्टीट्यूट में जिस समय आग लगी उस समय कोई स्टूडेंट मौजूद नहीं था। इंस्टीट्यूट का कुछ ही स्टाफ पहुंचा हुआ था। आग लगते ही सभी स्टाफ सुरक्षित इमारत से बाहर निकल आया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इंस्टीट्यूट स्टाफ द्वारा पुलिस को कॉल किया गया, जिसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड विभाग को आग लगने की सूचना दी। इंस्टीट्यूट में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर खिडक़ी का शीशा तोडक़र आग को बुझाया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

एसी में शॉर्ट सर्किट से हादसा

इसके बाद शाम को इसी मार्किट में स्थित अल बेक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। यह हादसा करीब 4.10 बजे हुआ, जब रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पर एक एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरी पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया और चारों तरफ काले धुएं का गुबार फैल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।
रेस्टोरेंट मालिक चेतन पवार ने बताया कि आग लगने के वक्त रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पर चार से पांच ग्राहक बैठे हुए थे और कर्मचारी खाने.पीने का सामान परोसने में व्यस्त थे। तभी अचानक एसी में तेज धमाका हुआ और आग लग गई। कर्मचारियों ने तुरंत रेस्टोरेंट में मौजूद फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग लगातार फैलती चली गई और रेस्टोरेंट की पूरी पहली मंजिल जलकर खाक हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेस्टोरेंट स्टाफ ने रेस्टोरेंट के मालिक चेतन पवार को फोन पर सूचना दी और साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। लगभग 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 8 से 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड कर्मी ईश्वर सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और रेस्टोरेंट के अंदर रखा अधिकतर सामान जल गया है। हालांकि समय पर आग पर काबू पाने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई और सभी ग्राहक व कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए। चेतन पवार के अनुसार हादसे में करीब 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

Advertisement
Advertisement