मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आकाश भैरव पक्षीराज के प्रकटोत्सव पर लगाया भंडारा

04:25 AM May 12, 2025 IST
पिहोवा में रविवार को आकाश भैरव पक्षीराज के प्रकटोत्सव पर पूजा-अर्चना करते संत महात्मा व अन्य। -निस

पिहोवा, 11 मई (निस)

Advertisement

श्री दक्षिणा काली पीठ मॉडल टाऊन में चल रहे भगवान शिव के छठे अंशावतार आकाश भैरव पक्षीराज का प्रकटोत्सव पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ, पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। समारोह में हलका विधायक मनदीप सिंह चट्ठा, संत महात्माओं सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भगवान पक्षीराज शरभ की पूजा -अर्चना कर माथा टेका। श्री महंत बंसी पूरी महाराज ने कहा कि आकाश भैरव भगवान पक्षीराज शरभ की साधना शीघ्र फलदायी है इससे समस्त कार्य में सफलता मिलती है। इतना ही नहीं पूजा अर्चना करने से समस्त पाप नष्ट होते हैं तथा अहंकार एवं अज्ञानता दूर होती है, और अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है।

इस मौके पर महंत भीम पुरी, महंत महेश मुनि, परमानंद पुरी, धर्मराज पुरी,विधायक मनदीप चट्टा बीजेपी नेता विंकल शर्मा, अवतार वालिया, राकेश बधवार, सुखबीर ग्रेवाल, उमाकांत शास्त्री, सरपंच विकल कुमार चौबे, अनिल बंसल, जगीर मोर, रोशन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित अनेक संत महात्मा, ब्राह्मण व नगर वासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement