मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईपीएस राजीव देसवाल को दी विदाई पार्टी

05:59 AM Apr 23, 2025 IST
जगाधरी स्थित जिला पुलिस लाइन में आईपीएस राजीव देसवाल को सम्मानित करते पुलिस अधिकारी। -हप्र

जगाधरी, 22 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

मंगलवार को आईपीएस राजीव देसवाल ने जिला यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार छोड़ दिया है। अब आईपीएस राजीव देसवाल ने कमांडेंट द्वितीय बटालियन मधुबन का कार्यभार संभालेंगे। जगाधरी स्थित जिला पुलिस ने पुलिस लाइन में सम्मान पार्टी देकर उन्हें विदाई दी।

राजीव देसवाल ने जिला के पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए जिला यमुनानगर में अपनी नियुक्ति के दौरान अपना कार्य निष्ठा व पूरी ईमानदारी से किया। उन्होंने जिला यमुनानगर को भ्रष्टाचार, नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए अच्छे कार्य किये। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा हेतु कई ठोस कदम उठाए, जिससे कि महिलाओं को पूरा मान-सम्मान मिल सके।

Advertisement

कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिला यमुनानगर को नशा मुक्त बनाने व नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर जिला को नशा मुक्त बनाने का भरसक प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने सभी का आभार जताया।

Advertisement