मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईटीआई में जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता

04:57 AM Jul 16, 2025 IST
कैथल में मंगलवार को आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते अधिकारी डॉ. मनोज भांबू। -हप्र
कैथल, 15 जुलाई (हप्र)

Advertisement

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा युवा मामलों के तहत राजकीय आईटीआई कैथल में विश्व कौशल दिवस 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला कैथल की सभी राजकीय और प्राइवेट आईटीआई ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज भांबू प्राचार्य राजकीय कॉलेज जगदीशपुरा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अधीक्षक सोहनलाल द्वारा की गई।

डा. भांबू ने युवाओं को प्रतिवर्ष एक पौधा एक युवा अभियान के तहत सक्रिय भूमिका निभाकर पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान देने हेतु भी प्रेरित किया। विजेंद्र सिंह जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने युवाओं को योजना के महत्व के बारे में बताया। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आईटीआई कैथल के छात्र जतिन ने प्रथम स्थान, आईटीआई पूंडरी के छात्र मोहित ने द्वितीय स्थान और आईटीआई कैथल की छात्रा काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए अपने कौशल को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को 1100, 750 व 500 रुपए के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement