नारनौल, 28 मार्च (निस)स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आगामी 2 अप्रैल को जाॅब मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें निप्पोन स्टील पाइप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नीमराना की कंपनी की ओर से विभिन्न ट्रेड के छात्रों का ट्रेनी ऑपरेटर के तौर पर चयन किया जाएगा। प्राचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि 2 अप्रैल को फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, वायरमैन व्यवसाय तथा इंजीनियरिंग ट्रेड आईटीआई पासशुदा छात्रों के लिए जाॅब मेले का आयोजन किया जाएगा।शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले सभी छात्र 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे फॉर्मल ड्रेस में बायोडाटा व अन्य दस्तावेज सहित आईटीआई नारनौल में पहुंचना सुनिश्चित करें।