मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईटीआई ने जारी की पहली मैरिट लिस्ट

04:23 AM Jul 04, 2025 IST
कैथल आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया में भाग लेते छात्र-छात्राएं।-हप्र
कैथल, 3 जुलाई (हप्र)प्रदेश के आईटीआई में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का बृहस्पतिवार को इंतजार समाप्त हो गया। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने बृहस्पतिवार को पहली मैरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट जारी कर दी है। पहली मैरिट सूची में करीब 60 प्रतिशत सीट अलाट की गई हैं। गौरतलब है कि आईटीआई में मिशन एडमिशन 6 जून से शुरू हो गया था। 6 से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए गए थे। जिले में 9 राजकीय और 9 प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं जिनमें करीब 5000 सीटों पर दाखिला किया जाना है। कैथल आईटीआई आॅनलाइन आवेदन में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। यहां 1250 सीटों के लिए 8474 आवेदन आए हैं। पहली मैरिट सूची में जिन विद्यार्थियों को सीट अलाटमेंट की गई हैं वे 7 जुलाई तक संबंधित आईटीआई में जाकर अपने मूल दस्तावेजों के साथ फिजिकल वैरीफिकेशन करवा सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थी को आनलाइन पोर्टल पर ही 8 जुलाई तक अपनी फीस जमा करवानी होगी। जो विद्यार्थी फीस जमा नहीं करवाएंगे उनकी सीट अपने आप ही रद्द हो जाएगी।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement