आईटीआई जुआं में मारूति सुजुकी स्थापित करेगा जेआईआईएम
राज्य सरकार के सहयोग से मारूति सुजुकी जुआं गांव स्थित आईटीआई में जेआईआईएम (जापान इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेन्युफैक्चरिंग) स्थापित करने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने मारुति सुजुकी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। माना जा रहा है कि इससे सोनीपत में कुशल वर्कफोर्स तैयार हो सकेगी। ग्राम पंचायत जुआं के द्वारा मारुति सुजुकी के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत 15 वर्षा के लिए आईटीआई जुआं की बिल्डिंग को जेआईआईएम चलाने के लिए मारूति सुजुकी की दी गई है। अब मारूति खरखौदा प्लांट के लिए आवश्यक कुशल वर्कर को खुद तैयार करेगी। मारूति इस संस्थान में सभी ट्रेड इकाइयों को दोहरे मोड में संचालित करेंगी। प्रशिक्षण का सैद्धांतिक भाग जेआईआईएम में दिया जाएगा। जबकि व्यावहारिक ओजेटी (ऑन-जॉब ट्रेनिंग) प्रशिक्षण मारूति के खरखौदा प्लांट में प्रदान किया जाएगा। एक वर्षीय पाठ्यक्रम में 6 महीने की ओजेटी भी शामिल होगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि ओजेटी के दौरान प्रशिक्षुओं को मारुति के द्वारा 15 हजार रूपये हर महीने दिए जाएंगे। जुआं गांव के युवाओं के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित होगी व कोई भी फीस भी नहीं ली जाएगी। जेआईआईएम स्थापित होने से गांव जुआं ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के युवाओं का भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।