मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईजी ने सनौली खुर्द थाना में एसआई, एएसआई से की पूछताछ

05:39 AM Jan 30, 2025 IST

पानीपत, 29 जनवरी (हप्र)
पानीपत के यमुना से सटे गांव पत्थरगढ़ में पिछले सप्ताह 22 जनवरी को जमीनी विवाद की रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी गई थी। उसी मामले में समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान की जांच के बाद एसपी लोकेंद्र सिंह ने सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार व जांच अधिकारी एएसआई दलजीत को गत दिनों लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं इसी मामले में पंचकूला से आईजी कुलदीप सिंह बुधवार को डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान के साथ सनौली खुर्द थाना पहुंचे। आईजी कुलदीप सिंह ने लाइन हाजिर किये गये तत्कालीन सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार और एएसआई दलजीत से सनौली खुर्द पुलिस थाना में बुलाकर पूछताछ की। आईजी कुलदीप सिंह ने पीड़ित पक्ष मृतक महिला नहिमा के लड़के जावेद व उसके परिजनों के भी बयान लिये है।
मृतक महिला नहिमा के लड़के जावेद को पानीपत पुलिस द्वारा एक गनमैन दिया गया है। जावेद ने एसपी से मिलकर आरोपियों से अपनी व अपने परिवार की जान का खतरा बताया था। बता दे कि इरफान ने 22 जनवरी को सुबह गांव पत्थरगढ में जावेद पर ट्रैक्टर चढाने की कौशिश की पर वह बच गया। उसके बाद आरोपी इरफान ने ट्रैक्टर को बैक करके जावेद की मां नहिमा को कुचल दिया, जिससे उसकी पीजीआई में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जावेद की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया था पर बाकि आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertisement

Advertisement